भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप ही लड्डू गोपाल जी हैं भगवान बाल गोपाल की पूजा करने से मनुष्य के जीवन में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहती है लोग अक्सर घरों में श्री कृष्णा के बाल रूप की पूजा करते हैं बाल गोपाल की सेवा घर में एक छोटे से बच्चों के सामान की जाती है।
यदि आपके भी घर में है लड्डू गोपाल जी तो जान ले यह नियम और उन नियमों का पालन करें ।समय-समय पर लड्डू गोपाल जी की दिनचर्या और सेवा की विधि में बदलाव करते रहना चाहिए।कुछ लोग लड्डू गोपाल जी की सेवा के दौरान बहुत सारी गलतियां करते हैं।
आईए जानते हैं वह कौन-कौन सी गलतियां हैं जिन्हें हमें करने से बचना चाहिए।
laddu gopal ji ka bhajan
1- लड्डू गोपाल जी को सुबह जल्दी नहीं उठाना चाहिए:-

जिस तरह हम बच्चों का नींद का ख्याल रखते हैं उसी तरह हमें लड्डू गोपाल जी के भी नींद का ख्याल रखना चाहिए लड्डू गोपाल जी को सुबह कब उठाना है इसके लिए कोई नियम नहीं तय है.
लेकिन आपको इस बात का ख्याल जरूर रखना चाहिए कि लड्डू गोपाल को कब सुलाया है उन्हें अगर थोड़ी सी भी नींद की जरूरत हो तो आप उन्हें थोड़ी देर बाद उठा सकते हैं.
जिस तरह हम अपने घर के बच्चों को ज्यादा देर तक सोने के लिए छूट दे रखे रहते हैं उसी तरह अपने घर के बच्चे के समान ही हमें लड्डू गोपाल को भी ज्यादा देर तक सोने में छूट देनी चाहिए।
2- लड्डू गोपाल जी को हर जगह पर नहीं ले जाना चाहिए :-
जिस तरह हम अपने घर के छोटे बच्चों को हर किसी के घर नहीं ले जाते हैं इस तरह हमें लड्डू गोपाल जी को भी दूसरे घर या बाजार में या पार्टी में,जल्दी नहीं ले जाना चाहिए क्योंकि इससे बहुत जल्दी दूसरों की नजर लगती है इससे लड्डू गोपाल जी को परेशानी हो सकती हैं।
3- लड्डू गोपाल के लिए रात में पानी जरूर रखें :-
लड्डू गोपाल को सुलाने के बाद उनके पास पत्र में पानी जरूर रखें साथ में कुछ मीठा अवश्य रखें क्योंकि सोने के बाद सबको रात में प्यास जरूर लगती है उसी प्रकार लड्डू गोपाल जी को भी प्यास लगती है इसलिए रात में लड्डू गोपाल जी को सुलाने के बाद पानी जरूर रखना चाहिए।

4- लड्डू गोपाल जी की भी कपड़ों को रात में बदले :-
जिस प्रकार हम सभी रात में सोने के समय अपने कपड़े बदलकर आरामदायक कपड़े पहन कर सोते हैं उसी प्रकार हमें लड्डू गोपाल जी की भी कपड़ों को बदलकर के आरामदायक कपड़े पहनाकर सुलाना चाहिए।
यह थी वह चार बातें लड्डू गोपाल जी के संदर्भ में जो अक्सर लोग गलतियां कर बैठते हैं अगर इसमें आपको कोई भी सुझाव देना हो तो कृपया हमारे ईमेल आईडी pankajsvpg@gmail.com पर संपर्क करें.
http://www.youtube.com/@Bhaktibhajan_dham
pankajsvpg@gmail.compankajsvpg@gmail-comपर संपर्क करें
1 thought on “Laddu Gopal ki seva, लड्डू गोपाल जी की सेवा में ये 4 गलतिया कभी नहीं करनी चाहिए, bhajan 2025 :”